कपिला गौशाला में महापौर मद से शेड निर्माण एवं संधारण कार्य होंगे।

उज्जैन। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं को देखा एवं महापौर मद से राशि रूपये 50 लाख की लागत से भूसा रखने हेतु शेड निर्माण एवं अन्य आवश्यक संधारण कार्य के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये। पूर्णकालिक पशुचिकित्सक की नियुक्ति हेतु निगम आयुक्त को पत्र लिखा।
महापौर द्वारा रत्ना खेड़ी स्थित कपिल गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौशाला प्रभारी से गायों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए गौशाला की व्यवस्थाओं से संबंधित अन्य जानकारी ली गई। महापौर द्वारा गौशाला से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि गौशाला से संबंधित जो भी कार्य है उन्हे तत्काल पूर्ण किये जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि गौशाला में गौ वंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा चारी एवं पशु आहार के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधाओं उपलब्ध रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। शीत काल को दृष्टिगत रखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए ताकि गौवंशो को ठण्ड से बचाया जा सके। गौवंशो का पशु चिकित्सा के द्वारा समय-समय पर परीक्षण करवाया जाए, गायों को नहलाने की व्यवस्था भी की जाए इसके लिए एक स्थान ऐसा बनाया जाए जहां फव्वारों के माध्यम से गायों को नहलाया जा सके इसके लिए पक्का निर्माण करें ताकि कीचड़ ना हो।
निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, प्रभारी अधिकारी श्री महेंद्र कुमार पांडे, श्री राजेंद्र रावत एवं गौशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।
चिकित्सक नियुक्ति हेतु पत्र
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कपिला गौशाला निरीक्षण के दौरान पाया कि गौशाला पर गौवंश के चिकित्सा परिक्षण हेतु पशु चिकित्सालय से चिकित्सक को बुलाना पड़ता है। जिससे बीमार गायों के उपचार में विलम्ब होता है। इस हेतु महापौर द्वारा निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह को पत्र के माध्यम से एक पूर्णकालिक पशुचिकित्सक की नियुक्ति किये जाने के लिए कहा गया है।