मालवा कि शान पगड़ी दुपट्टा पहनाकरकर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव का नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने किया स्वागत।

उज्जैन। आज एक दिवसीय उज्जैन अवंतिका नगरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उज्जैन के गौरव एवं लाडले मुख्यमंत्री का आज हेलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आज मालवा कि शान पगड़ी एवं हार और गुलदस्ता देकर उनका हेलीपैड पर स्वागत किया साथ ही उनके साथ में उनके पुत्र प्रियांश श्रीवास्तव और शिव श्रीवास्तव ने भी दुपट्टा पहनाकरकर प्रदेश के मुखिया श्री डॉक्टर मोहन जी यादव का स्वागत वंदन अभिनंदन किया और भाजपा के नगर उपाध्यक्ष भाई अमित जी श्रीवास्तव एवं दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष भाई भरत जी सक्सेना और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं उपस्थित रहे l साथ ही हस्तशिल्प मेले में भी उपस्थित रहे और वहां पर मंगेश श्रीवास्तव जी द्वारा डॉक्टर मोहन जी यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को हाथ में एक पत्र दिया जिसमें उज्जैन की पुलिस यातायात के बारे व्यवस्था के बारे मे बताया गया साथ ही जो उज्जैन नगरी में खुले में जो मास मटन को जो खुले में प्रतिबंध लगाया उससे अवंतिका नगरी एक कदम और आगे बड़ी पवित्र नगरी घोषित होने के लिए l