उज्जैन ।
महाकाल दर्शन के दौरान अत्यंत भीड़ में भी उज्जैन पुलिस सक्रिय। महाराष्ट्र से महाकाल दर्शन करने आए परिवार में से गुम हुई बुजुर्ग माताजी को परिजनों से मिलवाया।
जैसा कि विदित है कि बाबा महाकाल व महाकाल लोक के दर्शन हेतु उज्जैन जिले में दीगर जिले एवम् मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालुगण भारी संख्या में आकर बाबा महाकाल के दर्शन का आनंद ले रहे है ।
उक्त व्यवस्था को मद्देनदर रखते हुए उज्जैन पुलिस द्वारा श्रद्धालुओ/आम जन की सुरक्षा एवं सहायता में प्राथमिकता देने हेतु प्रयास किए जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 24.12.23 को भुसावल महाराष्ट्र से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए परिवार में से एक बुजुर्ग माताजी रास्ता भटक गई थी जिसके पश्चात परिजनों से बिछड़ी माताजी को उज्जैन पुलिस द्वारा लाखों की भीड़ में परिवार से मिलाया दादी को मिलने के बाद पोता की आँखों से आँसू आने लगे। उज्जैन पुलिस की इस कार्यशैली पर खुशी व्यक्त करते हुए परिजनों द्वारा जिला पुलिस उज्जैन का धन्यवाद किया।