वेस्टर्न इंडिया झोनल नेशनल बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप मेयर ट्रॉफी का अनावरण।

उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के तत्वावधन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश, मुख्यालय, उज्जैन के विशेष सहयोग से आगामी 30 दिसम्बर, शनिवार को कार्तिक मेला मंच पर पूर्व उपमहापौर स्व. प्रेमनारायण यादव की स्मृति में 3 लाख 75 हजार केश प्राइज 34 वीं मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न इंडिया का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा की मुख्य चार ट्रॉफी का अनावरण नगर पालिक निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किया गया।
चौंपियन ऑफ चौंपियन को मेयर ट्रॉफी, बेस्ट पोजर ट्रॉफ़ी समाज सेवी स्व. जगदीश नारंग की स्मृति, स्व. चुन्नी पहलवान एवम कमल यादव की याद में बेस्ट इंप्रु व्हड अलंकरण ट्रॉफी स्व. गुरुमुख दास थानी की स्मृति में आकर्षक ट्रॉफी रतलाम के प्रसिद्ध मूर्तिकार डॉ. कुलदीप ओमप्रकाश त्रिवेदी आर्ट्स द्वारा निर्मित किया गया।
अनावरण अवसर पर आयोजन समिति के सह संयोजक कैलाश प्रजापति, अनिल गुप्ता, छोटेलाल मंडलोई, हेमंत गहलोत, प्रतियोगीता के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी रईस निज़ामी उपस्तिथि थे। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के चेयर मेन प्रेम सिंह यादव, पूर्व मिस्टर इंडिया, राज्य अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके, राजेश भारती, अनिल चावंड, अमित कनोजिया उपस्तिथ थे। पूर्व नगर अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गाँधी अतिथि थे। मेयर मुकेश टटवाल ने श्रेष्ठ आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश अधिकारियों को प्रदान दिये।

बॉडी बिल्डींग प्रतियोगीता समिति की बैठक

उज्जैन: कार्तिक मेला बॉडी बिल्डींग प्रतियोगीता समिति सह सयोजक श्री कैलाश प्रजापत की अध्यक्ष्ता में बैठक आयोजित की गई बैठक में बॉडी बिल्डींग प्रतियोगीता की रूप रेखा के संबंध में चर्चा की गई एवं निर्देशित किया कि प्रतियोगीता से संबंधित व्यवस्थाएं समय पूर्व पूर्ण की जाए।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री अनिल गुप्ता, पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे, श्री हेमन्त गेहलोत, श्री छोटेलाल मंडलोई, श्री शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराकर, प्रतियोगीता के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी उपस्थित रहे।