कार्तिक मेले में 6 जनवरी को होगा अ.भा. मुशायरा।

उज्जैन। कार्तिक मेला मुशायरा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय मुशायरा 06 जनवरी को और स्थानीय मुशायरा 03 जनवरी को आयोजित होगा।
बैठक में श्रीमती नाज़िया सादिक हुसैन, श्री मेहताब शाह लाला, श्री अनवर नागौरी, श्री फिरोज पठान और नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी ने आयोजन की रूप रेखा तैयार करते हुए आमंत्रित किये जाने वाले शायरो के नामों पर विचार किया गया।