उज्जैन। कार्तिक मेला अन्तर्गत 07 जनवरी को सायं 06 बजे से स्थानीय कवि सम्मेलन एवं रात्रि 09 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
यह निर्णय गुरूवार को अ.भा कवि सम्मेलन सयोजक श्री सुरेन्द्र मेहर, स्थानिय कवि सम्मेलन सयोजक श्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में लिया गया एवं निर्देशित किया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यात कवियों को अमंत्रित किया जाए इस हेतु रूप रेखा तैयार की जाए इसी के साथ ही स्थानिय कवि सम्मेलन में भी स्थानीय कवियों को अवसर दें।
बैठक में समिति सहसयोजक श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री कैलाश शर्मा, समिति सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजा़मी, श्री राजेन्द्र देवधरे, श्री अनिल शर्मा उपस्थित रहे।