वाहन चालकों की हड़ताल के मद्देनजर कंट्रोल रूम का गठन किया गया।

उज्जैन । अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अनुकूल जैन ने वर्तमान में वाहन चालकों की हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए जिले में वाहनों के आवागमन, दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति, शांति और कानून व्यवस्था से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम का गठन किया है। कंट्रोलरूम का फोन नं.- 0734-2513512 है। डिप्टी कलेक्टर श्री धीरेन्द्र पाराशर मो.- 9425364166 को कंट्रोलरूम का नोडल अधिकारी तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई मो.- 9425661087 एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा मो.– 7000534118 को कंट्रोल रूम का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त कंट्रोल रूम प्रशासनिक संकुल भवन के कक्ष क्रं. 214 में चौबीस घंटे संचालित किया जायेगा। इसमें अनुरेखक भू-अभिलेखक श्री राकेश रावल मो. – 7000862787 व सहायक ग्रेड-3 महिल एवं बाल विकास विभाग श्री संदीप मिश्रा मों.- 9752301005 की ड्यूटी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई है। अनुरेखक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संदीप पंडित मो.- 9827617268 व सहायक ग्रेड-3 यूडीए श्री अजय यादव मो.- 9179397197 की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। सहायक ग्रेड-3 जल संसाधन विभाग श्री रमेशचन्द्र राठौर मो. – 9406822058 व वरिष्ठ सहायक गृह निर्माण मण्डल श्री अजय गोसर मो.- 9098287566 की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक लगाई गयी है। इसके अतिरिक्त सहायक ग्रेड-3 महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मुकेश मालवीय मो. 8959074898 को रिज़र्व में रखा गया है।
उपरोक्त अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर इसकी सूचना तत्काल संबंधित नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी को दूरभाष पर अवगत करायेंगे।