भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए इस अवसर पर कंठाल चौराहे पर महा आरती हुई।

उज्जैन। शुभ घड़ी में भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए इस शुभ घड़ी के उपलक्ष में आज उज्जैन अवंतिका नगरी में कंठाल चौराहे पर हनुमान जी के मंदिर में विधि विधान से महा आरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर विधानसभा के विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विवेक जी जोशी साथ ही कार्य समिति सदस्य जगदीश जी अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष जगदीश जी पांचाल मुकेश जी यादव बजरंग दल पूर्व नगर जिला संयोजक मंगेश श्रीवास्तव साथ ही हमारे नगर जिले के मीडिया प्रभारी दिनेश जी जाटव पार्षद भाई गब्बर जी भाटी और वरिष्ठ नेता श्री दीक्षित जी और भारतीय जनता पार्टी की सकोषा प्रमुखभारती पर पनिया दीदीपर पन्या जी भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं विश्व हिंदू परिषद के नेता और बजरंग दल के भी कई कार्यकर्ता आज कंठल चौराहे पर महा आरती में सम्मिलित हुए साथ ही आज ढोल धमाके और घंटा को की गूंज से आज कंठल चौराहे पर बजरंगबली के मंदिर पर अयोध्या में आज रामलाल विराजे इस शुभ घड़ी में भगवानबजरंगबली की आरती की गई साथ ही बूंदीका प्रसाद गाजर के हलवे का प्रसाद का भी वितरण किया गया और सभी भक्तजनों को भगवान राम के दुपट्टे पहनकर एक दूसरे को बधाई दी गई और रामलाल के मंदिर में विराजमान होने पर सभी एक दूसरे को बधाई एवं गले मिलकर खुशियां जताई इस अवसर पर सभी भक्तगण एवं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।