पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जानकारी दी गई हे दिनांक 26/02/2024 को शहर की रहवासी कालोनी वेदनगर मे रात्री के समय वृध्द महिला के साथ हुई अपहरण एवं लूट की घटना को चुनोती के रूप मे लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री जयंत राठौर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमति दीपिका शिंदे, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी नानाखेडा कमल निगवाल की टीम एवं सायबर प्रभारी प्रतीक यादव की टीम को लगाया गया। टीम द्वारा घटना के बाद से ही लगातार घटना स्थल के आसपास एवं संभावित मार्गो पर पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई। आपराधिक रिकार्ड के आधार पर दर्जनो संदेहीयो से पूछताछ की गई। टीम को लगातार कार्यवाही के दौरान घटना घटित करने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है आरोपीयो से घटना मे लूटी गई सोने की चेन, सोने का टाप्स एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की आर्टीगा कार क्रमांक -MP-13-ZA-7241 कुल किमत लगभग 10 लाख 65 हजार रुपये का जप्त किया गया ।
दिनांक 26/02/2024 को रात्री 09.00 बजे फरियादिया शकुंतला द्वारा चिंतामण ब्रीज के पास से गुजर रही डायल 100 वाहन महाकाल को रोककर प्र.आर. अजय विडीयार एवं पायलेट विजय लोधी को स्वयं के वारे में जानकारी देने पर उनके द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत कंट्रोलरूम एवं फरियादिया की पुत्री को जानकारी दी गई जिसपर डायल 100 वाहन नानाखेडा फरियादिया के परिवारजनो को लेकर चिंतामण ब्रीज पहुंची एवं फरियादिया को सुरक्षित लेकर उनके घर वेदनगर आयी ।
डायल 100 पर प्राप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर दीपिका शिंदे एवं थाना प्रभारी नानाखेडा अपनी टीम के साथ फरियादिया शकुंतला पति जगदम्बाप्रसाद पाण्डे उम्र. 74 वर्ष निवासी ए-18/09 वेदनगर उज्जैन पहुंचकर घटना के संबंध मे जानकारी एकत्रित कर मोके पर ही प्रथम सूचना पत्र क्र. 0/77/2024 धारा 365,392 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया। फरियादिया ने दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मंदिर से लोटते समय बिना नम्बर की सफेद रंग की चार पहिया वाहन मे जबरदस्ती बैठाकर चिंतामण ब्रीज के पास गाडी से उतार देना बताया। आरोपीयो के डर से फरियादिया द्वारा सोने की चैन एवं सोने के टाप्स उतार कर अज्ञात आरोपियों को देना बताया।
रहवासी इलाके में हुई घटना के संबंध मे जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर द्वारा घटना स्थल पहुंच जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा घटना की गंभीरता के आधार पर एसआईटी का गठन किया जाकर आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए 20,000/- रुपये के ईनाम की घोषणा की गई। गठित टीम द्वारा घटना के बाद से ही लगातार आरोपीयो के संबंध मे तलाश की जा रही थी, टीम द्वारा 24 घण्टे के अंदर ही आरोपीयो के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई एवं आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
तरीका-ए-वारदात
घटना का मुख्य आरोपी बलराम घटना स्थल वेदनगर का ही रहने वाला है जिसने नर्सिंग का कोर्स किया है। फरियादीया के घर के सामने वाले घर मे ही केयर टेकर का काम करता है इस कारण फरियादीया को जानता है एवं उनकी दैनिक गतिविधियो के संबंध मे भी जानकारी रखता है। बलराम ने अपने रिश्तेदार लालसिह को फरियादीया के संबंध मे जानकारी देकर लालसिह की सफेद रंग की बिना नम्बर की अटींगा कार मे बैठकर फरियादीया के मंदीर जाने के रास्ते पर इंतजार किया एवं जेसे ही फरियादीया मंदिर से अपने घर के लिए वापस आ रही थी उसे जबरदस्ती कार में बिठा लिया, उसके गहने ले लिए एवं एकांत रास्तो से होते हुए चिंतामण ब्रीज के पास फरियादीया को उतार कर भाग गये। वाहन की पहचान न हो सके इसलिए आरोपीयो द्वारा घटना के तुरंत बाद वाहन पर नम्बर प्लेट नम्बर MP-13-ZA-7241 की लगा ली गई। आरोपी बलराम ने प्लेटीना मोटरसाईकल लगभग दो वर्ष पूर्व खरीदी थी, जिसकी 1-2 माह की ऋण किस्त बकाया हो गई थी, इसी तरह आरोपी लालसिंह ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अर्टिका कार खरीदी थी जिसकी ऋण की किस्ते भी बकाया हो गई थी । इन्ही ऋण की किस्तो को चुकाने के लिये आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
वेदनगर मे वृध्द महिला के साथ हुई अपहरण एवं लूट की घटना के आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस की डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने दिया संवेदनशीलता का परिचय ।
• अपहृत पीडिता को किया सकुशल परिवार के सुपुर्द ।
घटना के 24 घण्टो के अंदर ही आरोपीयो तक पहुंची पुलिस ।
कालोनी मे रहने वाला व्यक्ति ही निकला घटना का मुख्य आरोपी ।
अपने रिशतेदार के साथ मिलकर वाहन लोन की किस्त चुकाने के लिये दिया घटना को अंजाम ।
• अपहृता से घटना मे लूटा गया मश्रुका सोने की चेन एवं कान के टाप्स जप्त ।
•
घटना में प्रयुक्त अटींगा कार कुल 10 लाख 65 हजार रुपये की सामग्री जप्त ।