फाटका बुलेट की गोली जैसी आवाज से आम जनता में बनता है भय का माहौल यातायात पुलिस करे इन फाटका बुलेट चलाने वालो पर कार्यवाही-मंगेश श्रीवास्तव।

उज्जैन। आजकल दिन में हो या रात मोहन नगर , इंद्रानगर हो या फिर चामुंडा माता चोराह बेधड़क फाटका बुलेट के साइलेंसर मोडिफाइ कराकर सड़को पर तेज गति से दौड़ाते हुए पटाखे और गोली जैसी आवाज निकालने वाले चालको के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलना चाहिए ।
यह बात आगर रोड़ स्थित वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव युवा विकास समिती अध्यक्ष ने कहा की ऐसे वाहन चालक अकसर देखने मे आया है कि फाटका बुलेट मे यह नम्बर नही डालते हैं और अपनी धोस जमाने के लिए यह फाटका बुलेट लेकर घुमते है। वहीं आम जनमानस के मन में डर बेठता है। वहीं ऐसे असामाजिक तत्वो के होसले बुलंद करता है। फाटका बुलेट लगे साइलेंसर से निकल रही गोली जैसी आवाज वाले बुलेट पर हो जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन करे कार्यवाही साथ ही ध्वनि प्रदूषण के तहत भी इन बुलेट चालकों के खिलाफ सख्त व कड़ी कार्यवाही तुरंत की जाए। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा की यातायात पुलिस अपने नम्बर समाचार पत्रो या फिर सार्वजनिक जगह फोन नम्बर लिखवाए ताकी आम आदमी सुचना दे सके।