शहरी/ग्रामीण पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 79 जिला बदर आरोपियों को किया चेक।

उज्जैन पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में हुए जिलाबदर आरोपियों को अभियान स्तर पर किया चेक
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 28.05.24 को चेकिंग कर बृहद स्तर पर जिला बदर उल्लघंन करने वाले आरोपियों को धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण, एसडीओपीगण, थाना प्रभारीगण द्वारा चेकिंग की जाकर थाना क्षेत्र में जिला बदर आरोपियों के ठिकानों पर चैकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान भारी संख्या में जिला बदर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर 79 जिला बदर आरोपियों को चेक किया गया ।
चेकिंग का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ अपराधीयो एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ कर आम जन को सुरक्षित महसूस करवाना है।