थाना जीवाजीगंज पुलिस ने शातिर दो पहिया वाहन चोर को किया गिरफ़्तार।आरोपी से कुल 12 दो पहिया वाहन किए जप्त जिनकी अनुमानित कीमत क़रीब 6 लाख रुपए। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी,लूट,डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री जयंत राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना जीवाजीगंज पुलिस टीम को एक आरोपी को गिरफ्तार करने व चोरी के 10 वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 18.06.24 फरियादी द्वारा अपने दो पहिया वाहन की चोरी की रिर्पोट दर्ज़ करवाई गई थीं, जिस पर से थाना जीवाजीगंज पुलिस ने अप. क्र. 144/24, धारा 379 का प्रकरण दर्ज़ कर जांच में लिया गया।
शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जीवाजीगंज पुलिस घटना स्थल पहुंची व आस–पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व मुखबिर पाबंद किए आज दिनांक 20.06.24 को मुखबीर सूचना पर से थाना जीवाजीगंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की गई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर आरोपी से उक्त मोटर साईकिल के साथ–साथ चोरी की अन्य 11 मोटर साइकिल बरामद की गई है।
आरोपी का विवरण एवम् अपराधिक रिकॉर्ड ।
आरोपी याकूब उर्फ गंजा पिता एजाज खांन उम्र.21 वर्ष निवासी अंसारी जमात खाने के पास खंदार मोहल्ला उज्जैन के आरोपी के विरुद्ध पूर्व में चोरी, अपहरण,पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट,डकैती जैसी धाराओं में कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध है।
सराहनीय भूमिका ।
थाना प्रभारी श्री नरेंद्र परिहार, उनि वेद प्रकाश साहु, प्रआर 334 बलवान, प्रआर 1425, आर 67 पंकज राव,आर 1789 रवि पटेल,आर 1917 महेंद्र वैष्णव, आर 304 नवदीप,आर थान सिंह,आर दीपेन्द्र, आर सर्वेश ,1789 रवि पटेल एवं आर 67 पंकज राव की सराहनीय भूमिका रही।