मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अभिनंदन जिरेटोप पहना कर भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने किया।


उज्जैन। मुख्यमंत्री ने लगाया नारा ‘जय शिवाजी, जय भवानी। उज्जैन। अवंतिका नगरी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अभिनंदन जिरेटोप पहना कर भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने किया।
हेलीपेड पर भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव, प्रियांशी श्रीवास्तव एवं शिव ने जिरेटोप के साथ दुपट्टा एवं माला पहनाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन किया। जिरेटोप पहनते ही विकास पुरुष डॉ. मोहन यादव ने जय शिवाजी जय भवानी का नारा लगाकर सभी का मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया। विकास की गंगा बहाने वाले डॉ मोहन यादव के अभिनंदन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।