उज्जैन।दिनांक 23.07.24 से ब्राहमण गली में काले श्वान(कुत्ते) को बेहोश कर उसकी टांग काटने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है व समाचार पत्रों में भी छापी गई है।
उक्त खबर के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस ने ब्राह्मण गली पहुंच कर रहवासियों से चर्चा की बाद देवास गेट होते हुए रेलवे स्टेशन उज्जैन पहुंचे, प्राप्त जानकारी अनुसार काले श्वान (कुत्ते) की टांग रेलवे पटरी से कट कर अलग होकर पड़ी हुई है।टांग कटने से काफी खून निकलते देख दो व्यक्ति कुत्ते को उठाकर पशु चिकित्सालय लेकर गए जहां पर पशु चिकित्सक श्री मुकेश जैन द्वारा ऑपरेशन कर टांके लगाए गए। पशु चिकित्सक श्री मुकेश जैन से चर्चा करते बताया कि परसों शाम को दो लोग कुत्ते को रेलवे पटरी से लेकर पशु चिकित्सालय आए थे कुत्ते की कटी हुई टांग कटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन कर टांके लगाए थे, पशु चिकित्सालय में उपचार के दौरान लिए गए फोटो भी चिकित्सक द्वारा उपलब्ध कराए गए।
श्वान(कुत्ते) को बेहोश कर टांग काट कर तंत्र मंत्र किया जाकर टांके लगाए जाने को लेकर जो खबर चलाई जा रही है, यह ख़बर गलत है।