उज्जैन पुलिस ने पकड़ा नकली नोट छापने वाला गिरोह।

उज्जैन पुलिस ने पकड़ा नकली नोट छापने वाला गिरोह।
माधवनगर पुलिस की नकली नोट तैयार कर बाजार में चलाने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही । गिरोह के 5 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में ।
5 लाख 20 हजार के नकली नोट एवं नकली नोट तैयार करने की सामग्री जप्त ।
आरोपियों से सी.पी.यु., कलर प्रिन्टर, कटर, बटर पेपर, स्केल, केमीकल आदि जप्त ।
मास्टरमाइन्ड पूर्व से जेल में निरूद्ध ।
मास्टरमाइन्ड को पूर्व में भी नकली नोट के केस में हो चुकी है सजा ।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) उज्जैन, श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर दीपिका शिन्दे के निर्देशन में थाना माधवनगर की टीम को नकली नोट तैयार कर बाजार में चलाने वाले आरोपियों के गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 5 आरोपियों से 4 लाख 97 हजार रूपये के नकली नोट नकली नोट तैयार करने की सामग्री एवं मोबाईल फोन जप्त किये गये ।
घटना का विवरण:
दिनांक 01.09.2025 को फरियादी होरीलाल पिता लीलाधर प्रजापति निवासी अमरदीप नगर, उज्जैन द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि उनके द्वारा मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक्स की दुकान का संचालन किया जाता है। दुर्गेश नामक ग्राहक द्वारा वॉशिंग मशीन एवं मोबाईल की खरीदी उपरान्त उन्हे 23 हजार रूपये का भुगतान किया गया, जिसमें 100 एवं 200 रूपये के नोट है जो संदेहास्पद प्रतीत हो रहे है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक- 382/2025 धारा- 178,179, 180 बीएनएस के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दौरान आरोपी दुर्गेश डाबी को हिरासत में लेकर नकली नोटो के संबंध में पूछताछ की गई, जिसके द्वारा बताया गया कि उसके दोस्त शुभम कड़ोदिया ने उसे बोला था कि प्रहलाद एवं कमलेश निवासी ढांचा भवन 30 प्रतिशत के भाव से बाजार में चलाने के लिये नकली नोट देते है तब दुर्गेश, शुभम एवं शेखर तीनो दोस्त प्रहलाद एवं कमलेश के पास 90 हजार रूपये लेकर गये और उनसे 3 लाख रूपये के नकली नोट करीब 2 माह पहले लेकर आये थे । तीनो ने 01-01 लाख रूपये आपस में बाट कर बाजार में खपाने के लिये अपने पास रख लिये थे। दुर्गेश ने वॉशिंग मशीन एवं मोबाईल फोन फ्रीगंज स्थिति प्रजापत इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से खरीदा था। जिसके भुगतान स्वरूप दुर्गेश ने 23 हजार रूपये के नकली नोट दुकानदार को दिये थे । आरोपी दुर्गेश द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में उसके साथी शुभम एवं शेखर को गिरफ्तार किया गया।
नकली नोट तैयार करने वाले आरोपी कमलेश के ढांचा भवन स्थिति गोडाऊन पर दविश देने पर कमलेश तथा प्रहलाद दोनो आरोपी उपस्थित मिले जिनसे पूछताछ करने पर आरोपी कमलेश एवं प्रहलाद ने बताया गया कि, वह दोनो एन.डी.पी.एस के प्रकरण में भेरूगढ़ जेल उज्जैन में निरूद्ध थे, जहां उनकी मुलाकात सुनील पिता बाबूराव पाटिल से हुई, जो नकली नोट के प्रकरण में पूर्व से जेल में सजा काट रहा था। सुनील द्वारा उन्हे बताया गया था कि वह नकली नोट बनाता है जब भी जेल से बाहर आयेगा वह नकली नोट बना कर कमलेश और प्रहलाद को देगा जो बाजार में नकली नोट खपाने का काम करेगें इससे हम तीनो को अच्छा मुनाफा होगा ।
आरोपी सुनील माह फरवरी-मार्च 2025 में जब भैरूगढ़ जेल से जमानत पर बाहर आया तो उसने कमलेश एवं प्रहलाद से सम्पर्क किया उसके बाद तीनो ने मिलकर नकली नोट बनाने का काम देवास में शुरू किया। नोटो को बाजार में चलाने के लिये शुभम एवं उसके साथियों को चुना । देवास पुलिस द्वारा आरोपी सुनील को लगभग ढेड़ माह पूर्व नकली नोटो के साथ पकड़ा था जो वर्तमान में देवास जेल में निरूद्ध है, ।

आरोपियों जप्त सामग्री .
500 X 99 नकली नोट, 200X1285 नकली नोट, 100 X 1905 नकली नोट (कुल 4 लाख 97 हजार रूपये) सीपीयू, कलर प्रिंटर, केची, हरे रंग की प्लास्टिक की पॉलिथिन, बटर पेपर, पेपर कटर, स्केल, केमिकल,बटर ट्रेस पेपर ।

आरोपियों का विवरण.

दुर्गेश पिता सुखराम डाबी जाति मोगिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम देवली तहसील तराना जिला उज्जैन हाल मुकाम सनतनेश्वर महादेव मंदिर की गली, अशोक नगर उज्जैन
शुभम पिता प्रकाश चंद कडोदिया उम्र 22 साल निवासी 269 गिरीराज रतन कालोनी उज्जैन
शेखर पिता महेश यादव उम्र 31 साल निवासी 1/09 महानंदा नगर उज्जैन
प्रहलाद पिता कचरू उम्र 54 साल निवासी ग्राम गोलवा, तराना जिला उज्जैन
कमलेश पिता गोपाल लोधी उम्र 48 साल निवासी 6/8 गली नम्बर 1 छोटीमायापुरी उज्जैन
सुनील पिता बाबूराव पाटिल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खकनार जिला बुरहानपुर हाल देवास (जेल में निरूद्ध)

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक राकेश भारती, उनि अंकित बनोधा, उनि सालिगराम चौहान, उनि आरती डाबर सोनी, उनि प्रतीक यादव, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, सउनि संतोष राव, प्रआर भूपेन्द्र सिंह, आर. 1399 देवराज, आर. 708 अंकित, आर. 1505 संजय विजापारी, आर 1785 अर्जुन, आर सुभाष मवाई, प्रआर 461 दिनेश चालक, आर अविनाश, आर ब्रजेश पटवा, आर महेश, आर गोपाल, मआर आशा बर्वे की सराहनीय भूमिका रही है।