उज्जैन।
गोवर्धन मठ जगन्नाथ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी सरस्वती महाराज दिनांक 15 दिसंबर 21 को उज्जैन पधार रहे हैं जगतगुरु शंकराचार्य सत्कार समिति आदित्य वाहिनी संत सरकार समिति महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज का भव्य अगवानी मृत्युंजय धाम मंदिर नानाखेड़ा पर की जाएगी महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण गुरु त्रिवेदी एवं दिनेश त्रिवेदी के द्वारा मृत्युंजय धाम पर भगवान शिव का जलाभिषेक कराया जाएगा अगवानी स्थल पर शंकराचार्य जी का भव्य स्वागत कर अगवानी की जाएगी इसके पश्चात शंकराचार्य जी तिलक स्मृति मंदिर महाराष्ट्र समाज क्षीरसागर पर शंकराचार्य सत्कार समिति द्वारा आयोजित सायंकाल 5:00 बजे होने वाली धर्म सभा को संबोधित करेंगे दिनांक 16 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे पुरी शंकराचार्य महाराज सूर्यनारायण संकुल हाल हरसिद्धि मंदिर पर विद्वत गोष्टी को संबोधित करेंगे तथा इसी दिनांक को सायंकाल 5:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित महाकाल प्रवचन हाल उज्जैन पर धर्म सभा को संबोधित करेंगे शंकराचार्य जी उज्जैन से दिनांक 17 दिसंबर 021 प्रस्थान करेंगे महाराज श्री के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील महामंडलेश्वर अतुलेशानंद जी सरस्वती आचार्य शेखर महाराज शैलेशानंद जी गिरी स्वामी शांति स्वरूप जी महाराज अवंतिका पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथ जी महाराज अवधेश धाम के संस्थापक राष्ट्रीय संत अवधेश पुरी जी महाराज महाकालेश्वर गादि के महंत विनीत महाराज, जगद्गुरु शंकराचार्य समिति के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी आदी उपस्थित रहेंगे ।सभी धर्म प्राण सनातन धर्मावलंबियों से शंकराचार्य जी के तीन दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है