उज्जैन । सोमवार को टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवेक्सीन का पहला डोज लगाया गया। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया और टीकाकरण के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या उमावि में पहुंचे और वहां बच्चों को लगाये जा रहे टीके की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर टीकाकरण कक्ष में गये और वहां बच्चों से पूछा कि उन्हें टीका लगवाने में डर तो नहीं लग रहा है।