मूक बधीर महिला को परिवार से मिलाया।

उज्जैन । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन के स्वाधार गृह में विगत 6 दिसम्बर को एक लावारिस मूक बधिर महिला को लाया  गया था। स्वाधार गृह की संचालक श्रीमती वर्षा व्यास द्वारा महिला के बारे में जानकारी निकालने के लिये काफी प्रयास किये गये। अन्तत: महिला की सम्बन्धी का फोन नम्बर महाराष्ट्र में धुले से प्राप्त किया गया और उनसे बात करने पर पता चला कि मूक बधिर महिला का परिवार जीरापुर जिला राजगढ़ में है। इस प्रकार महिला बाल विकास विभाग के प्रयासों से मूक बधिर महिला को 17 दिनों में उनके परिवार से मिलाया गया।