उज्जैन।गुब्बारे में हवा भरने वाले सिलंडर में बलास्ट।

उज्जैन।आज सुबह करीब 6:15 के लगभग खाक चोक में आयोजित होने वाले सप्ताहिक सेर सपाटा में उस समय अचानक अफरा तफरी मच गई जब वहां गुब्बारे बेचने वाले के सिलेंडर में एक दम से धमका होगया जिसे वहा सेर सपाटे में आये हऐ ।लोगो मे से पांच लोग घायल होगए।उनमे से एक को गम्भीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है । धमाके की खबर लगते ही थाना जीवाजी गंज पुलिस ओर बीडीएस की टीम मौके पे पहुची।

 घायलो के नाम।

नक्श 8 वर्ष, अलताफ 40 वर्ष, संतोष 18 वर्ष, गौतम 15 वर्ष, आस्था 14 वर्ष और सावन 25 वर्ष शामिल हैं। इधर सवाल यह भी उठ रहा है कि प्रति रविवार सुबह खाक चौक में सैर सपाटा मेला लगता है। जहां बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ पहुंचते है।

बीडीएस प्रभारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि सिलेंडर में अलग-अलग केमिकल से हाइड्रोजन गैस बनाते हैं। सम्भवतः हायड्रोजन गैस में गलत मिश्रण के कारण हादसा हुआ है। सिलेंडर के पार्ट्स को जब्त कर सागर की फॉरेंसिक लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जा रहा है।