उज्जैन। करोना काल में मास्क लगाने से इस बीमारी ओर इसके संक्रमण से बचा जा सकता है ।लेकिन कई बार ये देखने मे आता है कि बहुत से लोग अपने गमछे,दुपट्टे, मफलर आदि का उपयोग भी करते है ।
लेकिन ये सवाल आता है कि इन मे से संक्रमण से बचने के लिए कोंन सा उपाय है। जो हमे ज्यादा सुरक्षित रखता है।
मास्क लेते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1.आपअगर बाजार में मिलने वाले यूज एंड थ्रो सर्जीकल मास्क का उपयोग करते है । तो उसे ज्यादा समय तक उपयोग में न रखे। इस तरह के मास्क को सिर्फ कुछ समय के उपयोग के लिए ही बनाया जाता है। इसलिए ऐसे मास्क का उपयोग करने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दे।
2. आप अगर कपड़े के बने मास्क या अपने घर पर बनाये हुए मास्क का उपयोग करते तो इन बातों का ध्यान रखे। मास्क हमेशा दो रंग का हो जिससे आप को यह पता रहे । कि मास्क सीधा किस तरफ ओर उल्टा किस तरफ है ।
3. अगर आप दुपट्टे, गमछे, मफलर आदि का उपयोग करते है तो इन बातों का रखे ध्यान। जब भी आप इनसे अपने चहरे को ढके तो एक बार उपयोग में लाने के बाद खोल के कही भी ना रखे याद रखे आप ने अपने गमछे, दुपट्टे, मफलर के किस हिस्से से अपना चेहरा ढका था ।
इनको उपयोग में लाने के बाद गर्म पानी से धोकर ही फिर अपने चहरे पे लगाए। मास्क ,सेनेटाइजर, समाजिक दूरी ,वेक्सिनेशन यही आप को ओर आप के परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं आप भी जागरूक रहे और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी करोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए प्रेरित करें।