अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज का युवक ,युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

उज्जैन। आमेटा ब्राह्मण समाज का  दो दिवसीय वार्षिक परिचय सम्मेलन संम्पन हुआ। जिसमे देश भर से आये हुए युवाओं एव उन के अभिभावकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में अवन्तिका पीठाधीश्वर प्रपन्नाचार्य रामानुजकोट उज्जैन ने अपने संबोधन में समाज की एकता एव शुद्ध सात्विक संस्कार को अपनाने के लिए कहा ।अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चोखेलाल मनावत ने की ।विशेष अतिथि गण अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी,जियालाल शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता एव पूर्व अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण,समाज के सी दवे,  द्वारका प्रसाद उपाध्याय ,अध्यक्ष,ओम प्रसाद कश्यप भागवताचार्य नारायण मनावत राष्ट्रीय सचिव आमेटा ब्राह्मण समाज,मुक्तेश मनावत राष्टीय अध्यक्ष आमेटा समाज नव युवक मण्डल ने भाग लिया।