कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोविड का प्रीकॉशन डोज।

उज्जैन । सोमवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर  वाले 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लगना प्रारम्भ हुआ। शहर के विभिन्न केन्द्रों में प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिये फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्ग पहुंचे। कलेक्टर श्री अशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने भी पुलिस लाइन स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड का प्रीकॉशन डोज लगवाया। जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोरोना वेक्सीन के दूसरे डोज कम से कम से नौ महीने पहले लगवाये थे, उन्हें कोरोना का तीसरा प्रीकॉशन डोज लगाया गया। फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस लाइन स्थित टीकाकरण केन्द्र में 41 वर्षीय मेहरबानसिंह (रेडियो ऑपरेटर पुलिस कंट्रोल रूम), 32 वर्षीय डॉ.धर्मेन्द्र (हेल्थ वर्कर), बसंत विहार निवासी 60 वर्षीय कान्ताबाई, 67 वर्षीय एसएल पाण्डेय और आनन्द भवन स्थित टीकाकरण केन्द्र में 67 वर्षीय डॉ.चन्द्र शर्मा, 75 वर्षीय रामचन्द्र आंजना, 54 वर्षीय डॉ.मनीषा बागड़ी, 55 वर्षीय डॉ.शैलेंद्र बागड़ी, 68 वर्षीय डॉ.अनिल दुबे, 64 वर्षीय श्रीमती साधना दुबे, 39 वर्षीय भंवरलाल यादव (पुलिस कांस्टेबल) ने कोविड का तीसरा प्रीकॉशन डोज लगवाया।