जल सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेत्री नूरी खान की तबियत बिगड़ी।

उज्जैन। आज कॉंग्रेस नेत्री नूरी खान क्षिप्रा शुद्विकरण की मांग को लेकर क्षिप्रा नदी में जल सत्याग्रह शरुआत की थी। लेकिन कुछ समय बाद नदी के गहरे पानी में जाने  के कारण डूबने लगी इनको डूबते देख क्षिप्रा तैराक दल ओर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा क्षिप्रानदी से निकाल कर अस्पताल पहुचाया।