आनंद के दीवानों की क्या पहचान,स्वस्थ, सुखी, मुस्कुराता हिंदुस्तान ,आनंद उत्सव।

उज्जैन 24 जनवरी। आनंद विभाग उज्जैन के द्वारा चिंतामण जवासिया के ग्रामीणजन हेतु पंचायत परिसर में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ.प्रवीण जोशी ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में आनंद विभाग द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम चिंतामन जवासिया में सुभाषचन्द्र बोस जयंती पर ग्राम में भारतीय पारंपरिक खेलों की स्पर्धा का आयोजन किया गया। महिला और पुरुष ग्रामीणों ने चेयर रेस, लंगड़ी पव्वा, रस्साकशी, नृत्य, गुब्बारा फुलाना आदि का आनंद लिया। आनंद उत्सव की अध्यक्षता सरपंच श्री राजेश पुजारी ने की। मास्टर ट्रेनर स्वामी मुस्कुराके ने ठहाकों की बरसात के बीच कहा कि आनंद के दीवानों की क्या पहचान, स्वस्थ, सुखी, मुस्कुराता हिंदुस्तान। रोटी के साथ घी और नाम के साथ जी लगाने से जीवन के आनंद में इज़ाफा हो जाता है। जीवन के सारे इम्तिहान, गम खुश रहकर देने चाहिए जिससे जीवन में महक आ जाती है। इस अवसर पर सरपंच श्री राजेश पुजारी को मालवी साफा बांधकर आनंदमयी अभिनंदन किया गया। डॉ.स्वामीनाथ पांडे ने कहा कि जिंदगी को जिंदादिली के साथ जीना चाहिए, हंसने मुस्कुराने की ताकत ईश्वर ने सिर्फ मानव को ही दी है। सामूहिक गीत श्रीमती ममता कटरिया ने प्रस्तुत किया।