उज्जैन 24 जनवरी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री अमृतलाल अमृत का आज 24 जनवरी की सुबह निधन हो गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की अन्तिम यात्रा दोपहर में 141 सेठी नगर सहज योग ध्यान केन्द्र से निकाली गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री अमृत के पार्थिक शरीर पर जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं एसडीएम श्री संजीव साहू ने पुष्पचक्र अर्पित किये।