उज्जैन। जनवरी माह में एकमुश्त राशन वितरण की जा रही जांच, उपभोक्ताओं से लिया जावेगा फिडबैक।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों से माह जनवरी में जनवरी एवं फरवरी का नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का निःशुल्क खाद्यान्न एकमुश्त जनवरी माह में वितरीत किया गया है कि जांच एवं उपभोक्ताओं से प्राप्त राशन की मात्रा दर इत्यादि का फिडबैक प्राप्त करने दुकानवार जिला अधिकारियों एवं अनुविभाग/विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की दुकानवार ड्यूटी लगाई जाकर उचित मूल्य दुकान के उपभोक्ताओं से फिडबैक प्राप्त किया जा रहा है।
जिले की 793 दुकानों पर दुकानवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आज दिनांक को जिला आपूर्ति नियंत्रक उज्जैन द्वारा शहर की सराफामण्डल भण्डार सेेठी नगर एवं श्री कृष्णा भण्डार दमदमा का निरीक्षण किया गया एवं श्री कृष्णा भण्डार के विक्रेता अशोक पोरवाल द्वारा राशन वितरण के बाद पौस मशीन की रसीद नही देने पर प्रकरण पंजीबध किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी नागदा द्वारा पासलोद, अपर्ण, आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार नागदा, सेवा सहकारी संस्था उन्हेल का, अनुविभागीय अधिकारी महिदपुर नारायणा उचित मूल्य दुकान, अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद द्वारा निरीक्षण किये गये।
आज जिले में लगभग 132 उचित मूल्य दुकानों का आज अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उचित मूल्य दुकान से संलग्न हितग्राहियो को प्राप्त राशन की मात्रा इत्यादि का निर्धारित प्रारूप में फिडबैक प्राप्त* किया जावे एवं दुकान का निरीक्षण किया जावे तथा दुकान के निरीक्षण पत्रक दिनांक 03.02.2022 तक जिला खाद्य कार्यालय या अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जमा करेेंगे। जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिये कि दुकानवार निरीक्षण पत्रक संकलित कर प्राप्त फिडबैक एवं अनियमितता पर आगामी कार्यवाही हेतु दुकानवार प्रकरण प्रस्तुत किये जावे।
निरीक्षण हेतु आवश्यक जानकारी देने एवं निरीक्षण पत्रक जमा करने जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम 0734-510967 स्थापित किया गया है। उपभोक्ताओं को जनवरी माह में एकमुश्त राशन प्राप्त करने में कठिनाई या शिकायत होने पर निरीक्षणकर्ता अधिकारी को या जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम पर अपनी शिकायत हितग्राही दर्ज करा सकते है।