बोहरा समाज द्वारा पुलिसकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों को सेनीटाइजर एवं मास्क वितरण किया गया।विधायक श्री जैन और पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला भी रहे मौजूद।

उज्जैन । शुक्रवार को उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला की मौजूदगी में बोहरा समाज के नज़मी मेटरनिटी एवं नर्सिंग होम द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिसकर्मियों को 100 लीटर सेनीटाइजर, 25 हजार विटामिन ‘सी’ टेबलेट और 10 हजार मास्क पुलिसकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों को प्रदान किये गये।

इस दौरान एएसपी श्री अमरेंद्र सिंह, श्री संदीप मेहता, श्री मुर्तजा अली बड़वाहवाला, शेख मुर्तजाभाई कोटावाला, शेख इस्माईल भाई बड़वाहवाला, शब्बीरभाई नलवाला, ताहेरअली महिदपुरवाला, कासिम अली दानिश एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इस दौरान बोहरा समाज द्वारा एएसपी श्री अमरेंद्र सिंह को पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर उनके द्वारा उज्जैन में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया।