उज्जैन । सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा वर्षों से लंबित पदोन्नति में आरक्षण को लेकर दिए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय का अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने स्वागत करते हुए कहा है कि यह उन लाखों कर्मचारियों की जीत है जो वर्षों से संघर्ष कर रहे थे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय सचिव पंडित शैलेंद्र द्विवेदी ने साथ ही यह भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सहित अन्य कई प्रांतों में उक्त आदेश की आड़ में वर्षों से सवर्ण समाज के लाखों कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं किया गया था अब इस आदेश के बाद तुरंत प्रभावी रूप से लागू कर ऐसे सभी पात्र कर्मचारियों को तुरंत पदोन्नति में आरक्षण वह पदोन्नति का सभी लाभ तुरंत दिलाया जाए।