Whatsapp लाया है नया फीचर अब दो दिन बाद भी कर सकेंगे भेजे हुए संदेश डिलीट।

Whatsapp  लाया है अपने एप्लिकेशन में नया बदलाव अब आप किसी को भेजे हुए संदेश दो दिन बाद भी डिलीट कर सकते है। जहा पहले गलती से किये गए संदेशो को 1 घन्टे बाद तक ही डिलीट कर सकते थे लेकिन अब डिलीट फॉर एवरी वन की समय सीमा को  बड़ा कर दो दिन 12 घन्टे तक कर दिया गया है ।