उज्जैन। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल मालवीय की मौजूदगी में शुक्रवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में पशु रोग कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह और पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण तथा गौशालाओं के संचालक मौजूद थे।
विधायक श्री मालवीय ने बैठक में कहा कि गौशालाओं में पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जाये। इसकी सतत मॉनीटरिंग की जाये। वर्तमान में सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पशुओं का ख्याल रखा जाये। नगर निगम क्षेत्र के बाहर सड़क दुर्घटना में घायल/मृत पशुओं को लाने-ले जाने के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये।
गौशालाओं को दिये जाने वाले शासकीय अनुदान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिये कि गौशालाओं को दिये जाने वाले अनुदान की लिखित में जानकारी गौशाला संचालकों को उपलब्ध कराई जाये।