शिवरात्रि पर दर्शनार्थियों की व्यवस्था हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण।

उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज पुलिस एवं प्रशासनिक अमले के साथ हरसिद्धि से लेकर महाकालेश्वर मन्दिर एवं हरसिद्धि से नृसिंह घाट क्षेत्र तक का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने हरसिद्धि मन्दिर से लेकर महाकालेश्वर मन्दिर तक दर्शन के लिये तीन लेन बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मीडिया एवं प्रोटोकाल दर्शन के लिये पृथक से व्यवस्था करने के लिये कहा है। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि दर्शनार्थियों का प्रवेश एवं निर्गम हरसिद्धि मन्दिर की ओर से अलग-अलग बेरिकेटिंग से करने का प्रस्ताव है। कलेक्टर ने प्रवेश एवं निर्गम द्वार पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम श्री अंशुल गुप्ता, एडीएम श्री संतोष टैगोर, एएसपी श्री आकाश भुरिया, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, डीएसपी ट्रैफिक श्री एसपीएस राठौर सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।