उज्जैन । कालिदास संस्कृत अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ.संतोष पण्ड्या द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 17 और 18 फरवरी को अकादमी द्वारा भर्तृहरि प्रसंग का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ गुरूवार 17 फरवरी को अपराह्न 4 बजे होगा। इसके पश्चात डॉ.तृप्ति नागर एवं समूह उज्जैन द्वारा नाथपंथी और मालवी लोकगायन की प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री पारस जैन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय आचार्य बालकृष्ण शर्मा करेंगे। बतौर सारस्वत अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य हरिमोहन बुधोलिया कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
शुक्रवार 18 फरवरी को प्रात: 11 बजे भर्तृहरि साहित्य केन्द्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके पश्चात श्री संजय महाजन एवं समूह बड़वाह द्वारा भर्तृहरि केन्द्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष मप्र लोक सेवा आयोग इन्दौर के चेयरमेन डॉ.राजेशलाल मेहरा होंगे। शोध संगोष्ठी में प्रो.बिनय राजाराम भोपाल, डॉ.पुष्पेन्द्र दुबे इन्दौर, डॉ.हिम्मतलाल शर्मा जावरा तथा उज्जैन के डॉ.शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ.उमा वाजपेयी और डॉ.प्रतिष्ठा शर्मा को आमंत्रित किया गया है।