उज्जैन।शिवरात्रि महापर्व पर दिव्य महाकाल भव्य उज्जैयनि दीप उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विप्र जनों को प्रेरित करने के लिए अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज दिनांक 15 फरवरी सायं काल 6:00 बजे कुमार वाडा कार्तिक चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर पर पुजारी पंडित जस्सू गुरु शर्मा के आचार्य त्व में वीर हनुमान जी महाराज का पूजन कर एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पूर्व स्वर्गीय अध्यक्ष पंडित विश्वनाथ व्यास के कार्तिक चौक स्थित निवास से पंडित विश्वनाथ व्यास के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर घर घर दीपक प्रदान कर सभी विप्र जनों से दीप उत्सव मनाने हेतु दीपोत्सव जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय सचिव पंडित शैलेंद्र द्विवेदी विनय कुमार ओझा पंडित वीरेन्द्र त्रिवेदी पंडित नीलेश शर्मा पंडित लोकेंद्र व्यास श्याम तिवारी स्वप्निल शास्त्री महेंद्र उपाध्याय अरविंद उपाध्याय अजय त्रिवेदी राजेंद्र बिल्लौर भरत पंड्या पंडित हेमंत शास्त्री आदि ने सभी पदाधिकारियों से जन जागरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित होने सभी विप्र जनों से अपील की है।