16 फरवरी से 4 दिवसीय ओपन मेगा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन होगा।

 

उज्जैन। देवास रोड स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय उज्जैन में चार दिवसीय ओपन मेगा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन बुधवार 16 फरवरी से प्रारम्भ होकर 19 फरवरी तक होगा। ओपन मेगा कैम्पस में पुणे, गुजरात, मुम्बई से आ रही विभिन्न कंपनियों के ओपन कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन होगा। पॉलीटेक्निक की विभिन्न ब्रांचों मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन, कैमिकल व प्लास्टिक इंजीनियरिंग में 2019, 20-21 व रनिंग बैच 2022 के डिप्लोमा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिये किया जा रहा है। ओपन कैम्पस होने के कारण देवास, शाजापुर, पचौर, राजगढ़, ब्यावरा के साथ ही इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से 300 से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है।

संस्था के प्राचार्य डॉ.एसके शास्त्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार 16 फरवरी को बड़ोदरा की एलम्बिक फार्मास्युटिकल लिमिटेड, 17 फरवरी को पुणे की एडविक हाईटेक प्रा.लि. व पोलीरब कूपर स्टेण्डर्ड, 18 फरवरी को मुम्बई की विंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड तथा 19 फरवरी को पुणे की गेब्रियल कंपनी लिमिटेड भाग लेगी। शहर के बाहर से आने वाले उम्मीदवारों के लिये संस्था के छात्रावास में आवास व भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस मेगा कैम्पस इंटरव्यू के आयोजन से उम्मीदवारों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है। कैम्पस का आयोजन संस्था के ट्रेनिंग प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।