उज्जैन । अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस – 21 फरवरी को मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल एवं अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। “संस्कृति, संस्कार और सभ्यता का संवर्धन: भारतीय भाषाएँ” विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी के उद्घाटन-सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कोठारी होंगे। सत्र की अध्यक्षता हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री अशोक कड़ेल करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. खेम सिंह डहेरिया विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। हिंदी ग्रंथ अकादमी की द्विमासिक पत्रिका ‘रचना’ के नवीनतम अंक का विमोचन किया जाएगा। मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी इस वर्ष अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है।