उज्जैन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे, अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र मिन्टों हॉल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से कार्य प्रगति के आधार पर किश्तों का भुगतान किया गया।
निगम मुख्यालय में मा. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, मा. विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी एवं निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता की उपस्थिती में हितलाभ वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 310 हितग्राहियों को राशि रूपये 308 लाख का लाभ वितरण किया गया साथ ही भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा गया एवं मा. मुख्यमंत्री का उदबोधन सुना गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद सुश्री विनिता शर्मा, श्री सुरेश गिरी, अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, झोनल अधिकारी श्री सुनील जैन एवं हितग्राही उपस्थित रहें।
मा. मंत्री जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ पीएमएवाय हितग्राहियों का गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक अंतर्गत प्रथम किश्त से संबंधित आवासों का भूमि पूजन तथा तृतीय किश्त से संबंधित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम समस्त झोन अंतर्गत वार्डों में आयोजित किया गया।
झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 47 अन्तर्गत अर्जुन नगर में श्रीमती सीमा सारवान, संजय नगर में श्रीमती सुगन बाई एवं श्री कैलाश पिता नाथुलाल को मा. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में गृह प्रवेश करवाया गया। साथ ही अन्य वार्ड़ो में पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल एवं क्षेत्रीय पूर्व पार्षदों की गरिमामय उपस्थिति में हितग्राहियों को गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन उत्साह पूर्वक संपन्न करवाया गया।