निगमायुक्त ने रहवासियों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया।

उज्जैन: निगम आयुक्त द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 11 एवं 13 के विभिन्न क्षैत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा क्षेत्र के रहवासियों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेते हुए सफाई व्यवस्था, कचरा कलेक्शन वाहन के निर्धारित समय पर आने की जानकारी प्राप्त की साथ ही कहा कि आप अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखे, सफाई व्यवस्था के संबंध में कोई समस्यां आए तो अपने क्षैत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक को समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करवाएं।
सफाई सुरक्षा मित्र से सफाई कार्य का फीडबैक लिया।
आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान वार्ड में कार्यरत सफाई सुरक्षा मित्र से चर्चा करते हुए सफाई कार्य का फीडबैक लिया गया एवं सफाई कार्य के दौरान लंबी झाड़ू से कार्य करने हेतु समझाईश दी गई, साथ ही कहां कि पूरी सुरक्षा एवं सावधानी रखते हुए अपना कार्य संपादित करें और अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखें।
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से लाभान्वित हितग्राही से चर्चा।
निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभांवित स्ट्रीट वेंडर श्रीमती रिहाना बी से चर्चा करते हुए उनके द्वारा सफलतापूर्वक किये जा रहे व्यवसाय की जानकारी प्राप्त की एवं कहां कि बैंक किश्त समय पर जमा करें ताकि योजना के अगले चरण का लाभ भी आपको प्राप्त हो सकें। साथ ही आप अपने मिलने वालो को भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी दे ताकि अधिक से अधिक नागरिक योजना से लाभन्वि हो सकें।