उज्जैन । शिव महोत्सव के तहत बाबा महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु दीप उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गत दिवस त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह उत्सव गरिमा पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री की अगुवाई में आयोजित की गई बैठक में पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल ने सुझाव दिया कि विक्रम उत्सव की तर्ज पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन विशेष रूप से किया जाना चाहिए और इसका प्रावधान बजट में किया जाना चाहिए।
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव की नगरी के लिए शिवराज सदैव नतमस्तक है और जो भी होगा वह सब गरिमा के अनुरूप ही होगा इस पर सभी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संत उमेशनाथजी महाराज, आचार्य शेखरजी महाराज, महंत रामेश्वरदासजी महाराज, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री सुरेंद्र चतुर्वेदी, श्री विशाल राजोरिया, श्री सुरेंद्र सिंह अरोरा, पं.उपाध्याय, श्री यश जोशी सहित समाजसेवी उपस्थित थे।