नगर निगम द्वारा संधारित अटल अनुभूति पार्क दिव्यांग पार्क का अवलोकन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा किया गया।

सुव्यवस्थित रूप से संधारित पार्क देख खुशी जाहिर की

उज्जैन। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के उज्जैन प्रवास के दौरान कोठी रोड़ स्थित नगर निगम द्वारा संधारित अटल अनुमति पार्क (दिव्यांग पार्क) का अवलोकन सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी के साथ करते हुए पार्क की व्यवस्थाएं, साफ सफाई एवं दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु जो उपकरण लगाएं गए हैं उन्हें देख प्रसन्नता व्यक्त कर सराहना की गई, साथ ही दिव्यांगजनों को उपकरण भेंट किए गए।