दीपों की धूलवाई से लेकर पैकिंग का कार्य लगभग पूर्ण
उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर है निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम का अमला अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ सतत् रूप से तैयारियों मे लगा हुआ है, दीपोत्सव कार्यक्रम में दीपों की धूलवाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चूका है साथ ही दीपो की पैकिंग का कार्य महिला बाल विकास के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है, ताकि दीपों को सुरक्षित घाटों एवं दीप प्रव्जलन स्थल तक पहुँचाया जा सके।