महाशिवरात्रि” महापर्व पर शांति पैलेस तिराहे पर बनेगा “भव्य तौरण द्वार।

 

उज्जैन । महाशिवरात्रि महापर्व पर शांति पैलेस तिराहे पर एक भव्य तौरण द्वार बनाया जायेगा, जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का श्री महाकालेश्वर दर्शन (विवाह समारोह) में पधारने पर संगठन की नन्ही बालिकाओ द्वारा तिलक लगाकर और पीले अक्षत देकर स्वागत किया जाएगा । संगठन द्वारा प्रशासन के सहयोग से शांति पैलेस चौराहे एवं आस पास के मार्ग को फूलों, रंगबिरंगे झंडे रांगोली, छांयादार मंच , LED स्क्रीन और रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा । चौराहे पर 5 हजार दीपों को प्रज्वलित कर सजाया जाएगा । साथ ही श्रद्धालुओं को जलपान और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा ।

इस भव्य आयोजन में शहर की “अवंतिका के युवराज” समिति, प्रेस क्लब उज्जैन, महाकाल भक्ति चैनल, महाकाल TODAY चैनल, सिटी डिजिटल, SKY केबल, रेडिएंट नेटवर्क, आताल पाताल भैरव मित्र मंडल सिंहपुरी, आनंद भैरव मित्रमंडल भागसीपुरा, ईवेंटवाला , माँ गजलक्ष्मी सहकारी साख संस्था, दीप ज्योति वेलफेयर सोसायटी, मंत्रा इंस्टिट्यूट सहित अन्य समाजसेवी संस्थाएँ सहभागिता करेंगी ।