उज्जैन: दीपोत्सव कार्यक्रम पश्चात् नगर निगम द्वारा घाटों का सफाई कार्य निरंतर किया जा रहा है, शुक्रवार को अपर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री सुबोध जैन द्वारा रामघाट, दत्त अखाड़ा, गुरु नानक घाट, सुनहरी घाट की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
<span;>नगर निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा सफाई एवं धुलवाई का कार्य निरंतर करवाया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए, साथ ही घाटों का अपना स्वरूप बना रहे, इसी को दृष्टिगत रखते हुए घाट पर पंप के माध्यम से धुलवाई का कार्य, निर्माल्य कुंडो की सफाई एवं सफाई कार्य निर्बाध रूप से जारी है।