उज्जैन।नगर पालिक निगम लोक स्वा.यां. विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के साथ ही बकाया जलशुल्क वसूली किये जाने एवं अवैध नल कनेक्शन का नियमितिकरण कर अवैध से वैध किये जाने की कार्यवाही हेतु विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को पुराने शहर से 1,87,150/- एवं नए शहर से 64,271/- इस प्रकार कुल 2,51,421/- की बकाया जलशुल्क वसूली की गई।