उज्जैन। सनसनीखेज पूजा शर्मा हत्या कांड में मिली पुलिस को सफलता ।इंदिरा नगर जाली वाले कुए के पास हुए पूजा शर्मा हत्या कांड में चिमनगंज मंडी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के दुव्रारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे जिसके फल सरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आकाश भूरिया,नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज अश्विन नेगी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंजमंडी जितेंद्र सिंह भास्कर, उ .नि. यादवेंद्र सिंह परिहार,उ.नि.करण खोबाल,स उ नि लष्मीकांत गौतम, प्रा,आर.दिनेश सिंह बेस प्रा.आर.आशुतोष नागर आरक्षक श्यामवरन, आरक्षक शेलेष योगी की टीम बनाई गई उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक उज्जैन दुवारा 5000,रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी जिसे आज चिमनगंजमंडी पुलिस दुवारा मंगलननाथ उन्हेल रोड के बीच मुखबिर की सूचना पर भागते हुए गठित टीम दुवारा गिरफ्तार कर लिया गया । सहरानीय भूमिका .निरीक्षक जितेंद्र सिंह भास्कर ,उ .नि.यादवेन्द्र सिंह परिहार, उ नि करण खोबाल, स उ नि लष्मीकांत गौतम प्रा.आर. दिनेशसिंह बेस ,प्रा आर आषुतोष नागर आरक्षक श्यामवरन, आरक्षक शैलेश योगी की सहरानीय भूमिका रही।