उज्जैन: नगर निगम आयुक्त द्वारा सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के श्री बी.एल. यादव के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें सफाई मित्रों एवं उनके परिवारजनों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की गई।
श्री यादव द्वारा बताया कि नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा सफाई कर्मचारी कूड़ा बीनने वाले सहित, स्वच्छकार एवं उनके आश्रित सम्मिलित के सामाजिक आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें मियादी ऋण योजना, महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि योजना, लघु ऋण योजना, शिक्षा ऋण (भारत में अध्ययन के लिए, विदेश में अध्ययन के लिए), सैनेट्री मार्ट योजना, हरित व्यवसाय योजना, भुगतान एवं उपयोग पर आधारित समुदाय शौचालयों के लिए योजना, स्वच्छता उद्यमी योजना अन्तर्गत व्यक्ति स्वय सहायता समूह संयुक्त सहायता समूह स्वच्छता कर्मियों के लिए सहकारी समूह, नगर निगम जल बोर्ड पी.एच.ई.डी.केन्टोमेंट बोर्ड रेलवे, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादी योजनाएं संचालित की जा रही है।
महिला अधिकारी योजना के तहत 02 लाख तक, महिला समृद्धि योजना में 01 लाख, लघु ऋण योजना में 01 लाख, शिक्षा ऋण भारत में अध्ययन के लिए 10 लाख रुपए, विदेश में अध्ययन के लिए 20 लाख तक का ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता उद्यमी योजना में सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है।
श्री यादव द्वारा बताया की कॉरपोरेशन द्वारा केनरा बैंक एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ कार्य किया जा रहा है, आपने स्वास्थ्य विभाग से अपील की कि सफाई मित्रों के परिवार को योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए, सफाई मित्र को प्रशिक्षण दिया जाएं।
निगम आयुक्त की बैठक ,सफाई मित्रों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सांझा की।
नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ निगम आयुक्त की बैठक
सफाई मित्रों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सांझा की