नगर निगम परिसर में 25 मार्च से शुरू होगा स्विंग पुल,10 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरु होंगें।

उज्जैन: नगर निगम मुख्यालय परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित स्विमिंग पूल 25 माच्र के बाद आम नागरिकों के लिये प्रारंभ किया जा रहा है, इस हेतु 10 मार्च से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।
स्विमिंग पूल का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा इसी क्रम में सोमवार को कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री रामचंद्र कोरट, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत, तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी, निगम अधिकारियों एवं तैराक प्रेमी संगठनों के द्वारा स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही स्विमिंग पूल के संचालन के दौरान प्रशिक्षित तैराकों द्वारा ही प्रशिक्षण दिया जाए एवं सुरक्षा उपकरणों के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाआंे सुनिश्चित किया जाए।
स्विमिंग पूल रजिस्टेªशन हेतु ओलंपिक साईज स्विमिग पूल का मासिक शुल्क 1180, साप्ताहिक 354, बच्चे हेतु मासिक शुल्क 826 एवं साप्ताहिक 236 जीएसटी सही निर्धारित किया गया है। स्विमिंग पुल में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग शिफ्ट अनुसार सुबह एवं शाम के समय तैराकी प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री डी.एल. दोरायां, उपयंत्री विधु कौरव, सर्व श्री हरीश शुक्ला तैराकी कोच चित्रेश शर्मा इंटरनेशनल कोच, डॉक्टर प्रीति गुप्ता जैक एंड जिल स्कूल की प्राचार्या, श्री संतोष शर्मा, शिवगौड़, शैलेंद्र नागर, मनसुख मेहरवाल, चंदगी राम टांकले उपस्थित रहे।