सकरी एवं छोटी गलियों में भी पहुंच सकेगी सीवर मशीन
उज्जैन: 1500 लीटर क्षमता वाली 02 सीवर मशीन नगर निगम के संसाधनों में शामिल हुई, उक्त दोनों मशीनों के द्वारा ऐसी छोटी एवं सकरी गलियां जहां बड़ी सीवर गाड़िया नहीं पहुंच पाती है वहां पर ये छोटी सीवर मशीन कारगार साबित होगी, बड़ी मशीनों के द्वारा शहर के सभी सेफ्टिक टैंक खाली नहीं हो पाते हैं, इसी क्रम में सीएसआर गतिविधि के तहत अवंतिका गैस लिमिटेड से उक्त दोनों सीवर मशीन नगर निगम को प्राप्त हुई हैं, जिसका शुभारंभ वार्ड क्रमांक 40 जोन क्रमांक 05 की सफाई सुरक्षा मित्र श्रीमती हेमा बाई द्वारा किया गया।