मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री जेपी नड्डा ने भगवान महाकाल के दर्शन किये।

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री जेपी नड्डा ने आज दोपहर में सपत्निक श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। पूजन पं.प्रदीप गुरू, पं.राजेश पुजारी एवं अन्य पुजारियों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री बीडी शर्मा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्री विशाल राजौरिया, श्री संजय अग्रवाल, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवं गणमान्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।