माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश सरकार मंदिरों मठों की भूमि को नीलाम न किया जाए।
उज्जैन। आप पंचमढ़ी में संपूर्ण कैबिनेट के साथ बैठकर अपने 2 साल के कार्यकाल का विश्लेषण कर रहे हैं और आगामी 2 साल की योजना बनाने वाले हैं ऐसा समाचार पत्रों से विदित हुआ है महोदय मध्य प्रदेश के समस्त मंदिरों के पुजारी गण एवं मठों के महंत आपसे यह मांग लगातार करते आ रहे हैं कि मंदिरों की एवं मठों की भूमि नीलामी न करने का आदेश स्थाई रूप से निकाला जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि मंदिरों की भूमि नीलाम नहीं की जावेगी आपकी ही सरकार में 4 अक्टूबर 2018 को मंदिरों मठों की भूमि नीलाम किए जाने बाबत आदेश मध्य प्रदेश सरकार के अपर सचिव ने निकाला था उस आदेश पर से उज्जैन सहित संपूर्ण प्रदेश भर में कलेक्टर ने तहसीलदार अधीनस्थ अधिकारियों से मंदिरों की एवं मठों की भूमि के संबंध में नीलाम किए जाने योग्य रकबे भूमि का तुरंत ब्यौरा मांगा है अर्थात मंदिरों की भूमि नीलाम की जाएगी अतः आप की ओर यह ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि आप अपने कैबिनेट के साथ।