![](http://yathavatnews.com/wp-content/uploads/2022/03/umclogobigcopy-300x300.png)
उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन में ट्रेड लायसेंस के अंतर्गत शहर में संचालित समस्त दुकान/संस्थान के लायसेंस भयप्रद एवं उद्धेजक व्यापार एवं विनिमय कारखाना उपविधि 1978 के अंतर्गत दुकानो के लायसेंस लिया जाना एवं जारी लायसेंस का नवीनीकरण किया जाना अनिवार्य है।
आज मंगलवार दिनांक 29.03.2022 को फ्रीगंज व्यापारी महासंघ के सहयोग से एक दिवसीय ट्रेड लायसेंस शिविर का आयोजन शहीद पार्क पर प्रातः 10ः30 से सांय 05ः00 बजे तक किया जाएगा। व्यापारियों से अपील है कि वे शिविर में उपस्थित होकर लायसेंस बनवाने हेतु आवेदन करें।
ट्रेड लाईसेंस आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड, 2 फोटो, फर्म का फोटो, गुमास्ता लाईसेंस की कॉपी, किराया एग्रीमेंट/सम्पत्तिकर की रसीद/मेमोरेन्डम यदि प्रायवेट लि. फर्म हो तो, पार्टनरशीप डीड (यदि पार्टनर हो तो), नगर निगम की पुरानी रसीद (यदि हो तो), सहमति पत्र, शपथ पत्र, ड्रग लायसेंस (मेडिकल हेतु)
ट्रेड लायसेंस के संबंध में नगर पालिक निगम मुख्यालय कक्ष क्र. 219 में संपर्क करें। दुकान/संस्थान का ट्रेड लायसेंस नहीं पाये जाने पर उचित कार्यवाही की जावेगी।